मो0 रमीज राजा सूरजपुर / जिला बैडमिंटन संघ सूरजपुर के तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स बैडमिंटन हॉल महाविद्यालय परिसर में किया गया है। 16 व 17 दिसम्बर के उक्त आयोजन में पूरे जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शिरकत कर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। बैडमिंटन संघ के प्रमोद तायल ने बताया कि उक्त जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के वि•िान्न वर्गों में अंडर-13, अंडन-17, सीनियर व वेटरन वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। चार वर्गों के लिए आयोजित उक्त प्रतियोगिता में एकल व युगल मैच आहूत किए गये हैं। शनिवार को 11 बजे प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में जिले के 60 खिलाड़ियों ने अलग-अलग वर्गों में हिस्सा लिया। बैडमिंटन संघ की ओर से पदाधिकारियों सहित कोच रॉकी लांबा के तत्वाधान में संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल व सचिव संदीप अग्रवाल ने टॉस कराकर जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आगाज किया। इस दौरान श्री गोयल ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल एवं उनके महत्व पर प्रकाश डाला तथा जिले में बैडमिंटन खेल के प्रति बढ़े रूझान को लेकर अपनी बातें रखी। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव संदीप अग्रवाल ने कहा कि जिले के आला अधिकारियों के सहयोग से बैडमिंटन संघ निरंतर खेल गतिविधियां आयोजित कर रहा है। विगत अगस्त माह में राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशीप का भी आयोजन संघ के द्वारा किया जा चुका है। इसके पूर्व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए जिला बैडमिंटन संघ को स्टेट लेबल पर आयोजन को लेकर सराहना मिली है। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर संघ के बांकेबिहारी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, हरेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा, नीरज निगम, उमेश गुप्ता, संजीत गुप्ता, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, प्रेरणा, अखिल कुमार, राकेश शर्मा, लालजी साहू, प्रिंस, सुशील कुमार, शैलेष अग्रवाल, विकास अग्रवाल सक्रिय थे। वहीं आयोजन को सफल बनाने में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के केयर टेकर विजय कुमार व रूपेश भगत का सक्रिय सहयोग व योगदान रहा। सूरजपुर सहित बिश्रामपुर, भटगांव, जरही, प्रतापपुर, भैयाथान के खिलाड़ियों के साथ स्कूलों से एसआरवीएम, डीएवी, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, कार्मेल कान्वेंट स्कूल सहित जिले के अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के खिलाड़ी छात्रों व बैडमिंटन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शिरकत की। उक्त प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला आज खेला जायेगा।
Trending
- विशेषर सिंह पटेल बनाए गए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष , साय सरकार ने जारी किया आदेश
- Breaking : भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन में बड़ा रेल हादसा: बिलासपुर से आ रही कोयले से लोड मालगाड़ी के 23 डिब्बे हुए डिरेल
- Breaking : 4 आईपीएस अफसरों का तबादला, इन जिलों के बदले गए एसपी, देखें लिस्ट
- BREAKING : 25 नवंबर नहीं अब इस तारीख तक बंद रहेगा केशकाल घाट, आदेश जारी, डायवर्ट किया गया रूट
- छत्तीसगढ़ में लगातार गिर रहा है तापमान, राजधानी में टूटा 12 साल का रिकॉर्ड, 5 दिनों में 5-6 डिग्री गिरा टेम्प्रेचर
- जानें कब है विवाह पंचमी? शुभ मुहूर्त में इन कार्यों को करने से मिलता है लाभ
- छत्तीसगढ़ में 8.95 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी,किसानों को 1575.16 करोड़ रूपए का भुगतान
- Fangal Storm: कड़ाके की ठंड में ‘फेंगल तूफान’ मचाएगा गदर, अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट