रायगढ़। कलेक्टर की नौकरी से इस्तीफा देकर रायगढ़ विधायक बने ओपी चौधरी शनिवार को अपने गृह नगर रायगढ़ में शहरी अधोसंरचना विकास कार्यों को लेकर नगर निरीक्षण पर निकले। विधायक ओपी चौधरी के साथ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के साथ राजस्व और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
विधायक ओपी चौधरी और कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने केलो रीवर फ्रंट मरीन ड्राइव, संजय मैदान, दूध चिलिंग प्लांट राजीव नगर, संडे मार्केट, पॉलीटेक्निक कॉलेज, पंजरी प्लांट, पोल्ट्री फार्म, सांगीतराई व कोसमनारा का निरीक्षण किया। नगर भ्रमण के दौरान आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई।
इस दौरान उनके साथ अपर कलेक्टर राजीव कुमार पांडेय, नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम गगन शर्मा, डिप्टी कलेक्टर व नजूल अधिकारी रमेश मोर, तहसीलदार लोमश मिरी सहित राजस्व और नगर निगम के आरआई पटवारी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा।