रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। रामविचार नेताम कल राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे। 19, 20 और 21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। जिसमें रामविचार नेताम सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
राजभवन में कल राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे। वहीं, 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र की शुरुआत 19 दिसंबर से होने जा रही है। इस सत्र में जहाँ प्रदेश की नई विष्णुदेव से सरकार अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करेगी तो वहीं, इस नए विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई जाएगी। छतीसगढ़ में शीतकालीन सत्र के लिए अफसर तैयारियों में जुट गए हैं।
बीजेपी के कद्दावर नेता रामविचार नेताम बड़े आदिवासी नेता है। विधानसभा चुनाव 2023 में रामानुजगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया और रामानुजगंज के विधायक बने। नेताम छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं। साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। रामविचार नेताम साल 1990 से लेकर 2013 तक विधायक रह चुके हैं।