Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज राजधानी रायपुर में बस्तर ओलंपिक में शामिल होने के लिए आगमन पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का स्वागत किया। रायपुर विमानतल पर आयोजित इस स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री, मंत्री और विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री को आत्मीय अभिनंदन करते हुए कहा कि बस्तर की धरती ने अब संघर्ष और अशांति की छाया को पीछे छोड़ते हुए खेल और सांस्कृतिक उत्सव में नई पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि इस ओलंपिक के माध्यम से बस्तर के युवा प्रतिभाओं और आदिवासी संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर दिखाने का अवसर मिलेगा।
गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से पूरे राज्य में उत्साह का माहौल बना हुआ है। अधिकारी और नागरिक इस ऐतिहासिक अवसर के लिए उत्साहित और आतुर हैं। स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी उपस्थित होकर केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन किया। बस्तर ओलंपिक न केवल खेल प्रतियोगिता है, बल्कि यह लोक-सांस्कृतिक गौरव और क्षेत्रीय युवा प्रतिभा के विकास का प्रतीक भी है। केंद्रीय गृह मंत्री के मार्गदर्शन और संबोधन से आयोजनों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। समारोह में उपस्थित नागरिकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बस्तर के युवाओं को प्रेरणा देने के साथ-साथ शांति और विकास की दिशा में राज्य को मजबूत बनाते हैं।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 13, 2025विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री पद पर 2 साल पूरे हुए, छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य की गारंटी दी
RaipurDecember 13, 2025नक्सल उन्मूलन के बाद विकास की ठोस पहल, दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचेगा डिजिटल नेटवर्क
छत्तीसगढ़December 13, 2025तीन प्राधिकृत अधिकारी पद से हटाए गए, धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था पर कार्रवाई
RaipurDecember 13, 2025किसानों को अब दिन-रात कभी भी मिल रहा तूहर टोकन ₹ 41.51




