सरेंडर करने की खबर जनता से रिश्ता ने सर्वप्रथम प्रकाशित किया था
रायपुर। समाज के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोपों में फरार छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल जल्द छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वे इसी हफ्ते एक-दो दिन यानि 5 तारीख को आत्मसमर्पण कर सकते हैं।
बघेल ने अंडरग्राउंड रहते हुए एक निजी यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि वह “भागने वालों में नहीं” हैं और “छत्तीसगढ़ की मिट्टी के बेटे” होने के नाते यहीं रहकर कानून की प्रक्रिया का सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और वे आगे भी न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों की पुलिस अमित बघेल की तलाश में अभियान चला रही है और कई जगहों पर छापेमारी भी की जा चुकी है। इंटरव्यू में अमित बघेल ने स्वीकार किया कि कानून से बचना संभव नहीं है और वे जल्द ही सरेंडर करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी समाज, जाति या धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जो भी व्यक्ति समाज में जहर घोलने की कोशिश करेगा, उसे किसी तरह की रियायत नहीं दी जानी चाहिए, चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



