रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चित महादेव ऐप स्कैम मामले में बड़ी गिरफ़्तारी हुई है। भारतीय एजेंसियों ने दुबई से इस घोटाले में शामिल बड़े आरोपी रवि उप्पल को गिरफ्तार कर लिया है। रवि महादेव ऐप स्कैम में मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर का राइट हैंड माना जाता है। रवि की गिरफ़्तारी पर पूर्व सीएम रमन सिंह का ट्वीट भी सामने आया है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि, सट्टेबाजों का संरक्षण तब तक ही था जब तक कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेसी कुशासन के अंत के साथ ही अब अपराधियों के अंत की दिशा में छत्तीसगढ़ बढ़ चला है।
हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने महादेव सट्टा एप का पौधा रोपा और ईडी की कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार संरक्षण की दीवार बनकर खड़ी रही। उस कांग्रेसी कुशासन की दीवार गिरते ही, छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही महादेव सट्टा एप में हो रही गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के सुशासन में किसी भी तरह के अवैध कार्य करने वाला कोई नहीं बच पायेगा। अपराधी चाहे भिलाई में हो या सात समंदर पार दुबई में जिसनें भी छत्तीसगढ़ को लूटा है उसे हथकड़ी में जकड़ कर क़ानून के सामने पेश होना होगा।
बता दें कि रवि के खिलाफ भारत सरकार ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था। अब जांच एजेंसी उसे भारत लाने को तैयारी कर रही है। वहीं इस मामले में एजेंसियों को इस घोटाले का मुख्य आरोपी सौरभ की लोकेशन UAE में मिली है जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार करने की कोशिशें तेज कर दी गईं है।