कवर्धा। जिले में सुचारू धान खरीदी व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शनिवार को सभी समिति प्रबंधकों की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में ली। जहां उन्होंने प्रबंधकों से कहा कि धान खरीदी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसे सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संपादित करना है। ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में खाद्य और सहकारिता विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर वर्मा ने समिति प्रबंधकों से कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ष धान खरीदी को लेकर कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें किसानों को जारी किए जाने वाले टोकन की एकड़ के अनुसार संख्या, धान की किस्मवार स्टेकिंग और गेट पास ऐप का उपयोग शामिल है। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 2 एकड़ से कम के लिए एक टोकन, 2 से 10 एकड़ तक दो टोकन और 10 एकड़ से अधिक वाले किसानों के लिए तीन टोकन काटे जाने का प्रावधान किया गया है। अतः सभी प्रबन्धक इसी निर्देश के अनुसार टोकन जारी करना सुनिश्चित करेंगे।
खरीदी केंद्र में धान जिस वाहन में लोड करके लाया गया है उसकी तस्वीर लेकर गेट पास एप में अनिवार्य रूप से अपलोड करने के लिए निर्देशित किया। इसी के साथ धान के स्टेकिंग के लिए जारी गाइडलाइन के संबंध में कहा कि उपार्जन केंद्रों में धान की स्टेकिंग उसकी किस्म के अनुसार किया जाना है। सभी समितियों में इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।उन्होंने किसानों से संबंधित समिति स्तर की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए, तथा अन्य समस्याओं से अविलंब उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के लिए कहा जिससे उसका त्वरित समाधान किया जा सके।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




