धमतरी। एसपी के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील एवं चिन्हांकित काईम हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा और स्ट्रीट लाइट स्थापित करने की दिशा में ठोस पहल की गई है। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी से इस संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर चिन्हांकन का कार्य किया गया है। पिछले कुछ वर्षों में युवाओं में नशाखोरी की प्रवृत्ति के कारण चाकूबाजी, लूट, हत्या, मारपीट एवं अन्य अपराधों को भी होते हुए देखा गया है। प्रायः अपराधी तत्व अंधेरे और सुनसान स्थानों को चुनकर वारदात को अंजाम देते रहे हैं। हालाँकि पुलिस द्वारा अधिकांश मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्यवाही कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन शहरी एवं आधुनिक पुलिसिंग की आवश्यकता को देखते हुए ऐसे स्थानों पर प्रकाश और सीसीटीवी की व्यवस्था बेहद जरूरी है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हाल में हुई अपराध समीक्षा बैठक मे जिले के कुल अपराधों में पिछले दो वर्ष की इसी अवधि की तुलना मे अपराधों में भारी कमी दर्ज की गई है जिसका श्रेय पुलिस द्वारा विभिन्न नए पुराने प्रकरणों में किए तत्काल खुलासों को दिया जा सकता हैl इसके अतिरिक्त नियमित चेकिंग पॉइंट, गुंडा और निगरानी की नई फ़ाइल, उनकी नियमित चेकिंग, जिला बदर, बदमाशों की परेड, नियमित प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों को भी श्रेय दिया जा सकता है ल
यह भी उल्लेखनीय है कि शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर बनाने हेतु विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों द्वारा भी समय समय पर SP कार्यालय में आकर चर्चा की गई हैं। इसी कड़ी में जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में क्रिमिनल हॉटस्पॉट की पहचान करने के निर्देश दिए गए थे।थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के 21 चिन्हांकित वार्डों में कई स्थान ऐसे पाए गए हैं, जहाँ असामाजिक तत्वों का अक्सर जमावड़ा रहता है और जिनके संबंध में नागरिकों द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इन स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था और सीसीटीवी न होने के कारण अपराधियों की पहचान और उन पर कार्यवाही में कठिनाई आती है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए धमतरी पुलिस द्वारा चिन्हांकित स्थानों पर लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु नगर निगम आयुक्त को औपचारिक पत्र प्रेषित किया गया है। यह व्यवस्था स्थापित होने से अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी, अपराधों की रोकथाम होगी और वारदातों के दौरान उनकी पहचान कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




