महासमुंद। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस पार्टी की हार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में बैठे NHM कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, मेरी और कांग्रेस पार्टी की हार के कारणों में एक कारण यह है कि घोषणा पत्र में नियमितीकरण करने के घोषणा को पूरा न कर पाना.
दरअसल टीएस सिंहदेव आज महासमुंद दौर पर पहुंचे थे. उन्होंने नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे NHM कर्मचारियों से मुलाकात की और सभा को संबोधित करते हुए कहा, कर्मचारियों से किए नियमितीकरण के वादे हमने पूरे नहीं किए इसलिए मुझे और कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में बड़ी हार मिली.
एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमित मिरी ने कहा, कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने हड़ताल को समर्थन दिया है और उन्होंने कहा है कि नियमितीकरण के वादे पूरे नहीं करने पर चुनाव में कांग्रेस को हार मिली. यह बयान एनएचएम कर्मचारियों को उपेक्षित करने वाली भाजपा सरकार के लिए चेतावनी है. सभी राजनीतिक दलों को यह समझना होगा कि यदि घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं किए जाते हैं तो उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ता है.
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




