Jashpur. जशपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना ने पूरे क्षेत्र को सन्न कर दिया है। मृतका की पहचान गुला बाई (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी बेटा जीत राम यादव बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में ले लिया है।
मां की कुल्हाड़ी से हत्या
पुलिस के मुताबिक, वारदात रविवार देर शाम की है। कुनकुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली गुला बाई अपने घर में रोज़ की तरह कामकाज में जुटी हुई थी। अचानक उसका बेटा जीत राम यादव वहां पहुंचा और उसने मां पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में गुला बाई गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्या के बाद गाना गाने लगा आरोपी
इस घटना को और भी चौंकाने वाला इसलिए माना जा रहा है क्योंकि मां की हत्या करने के बाद आरोपी जीत राम घटनास्थल पर ही बैठकर गाना गाने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी हरकतें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उसे अपनी करतूत का कोई पछतावा ही नहीं है। आरोपी का यह अजीब व्यवहार देख ग्रामीणों को शक हुआ कि कहीं उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जब तक पुलिस पहुंची, आरोपी वहीं बैठा हुआ गुनगुना रहा था। पुलिस ने काफी मशक्कत कर उसे काबू में लिया और हिरासत में ले लिया।
पुलिस की जांच जारी
कुनकुरी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है। हालांकि हत्या की वजह क्या रही, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है कि कहीं परिवार में कोई विवाद तो नहीं चल रहा था या आरोपी लंबे समय से किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित था।
पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जाएगा
मृतका गुला बाई का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का आधिकारिक कारण दर्ज किया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस वारदात के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गुला बाई बेहद शांत और मेहनती महिला थी। उसका बेटा ही उसकी मौत का कारण बनेगा, यह किसी ने सोचा भी नहीं था। लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। हालांकि कई ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आरोपी लंबे समय से मानसिक रूप से अस्थिर था और उसका इलाज नहीं कराया गया।
मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर आरोपी सचमुच मानसिक रोग से पीड़ित था, तो समय रहते उसका इलाज क्यों नहीं कराया गया? क्या परिवार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया? अक्सर ऐसी घटनाएं इसी वजह से होती हैं कि मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों का समय पर उपचार नहीं हो पाता और वे समाज के लिए खतरनाक साबित हो जाते हैं। कुनकुरी पुलिस का कहना है कि अभी हत्या के पीछे की असली वजह साफ नहीं है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मेडिकल जांच भी कराई जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह सचमुच मानसिक रूप से अस्वस्थ है या नहीं।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




