raipur/ प्रार्थी खेमराज चक्रधारी ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कुम्हारपारा महादेवघाट रोड, रायपुरा रायपुर में रहता है, प्रार्थी अपनी पत्नि व बच्चों के साथ घर में सोया था कि प्रातः 04.00 बजे प्रार्थी उठा तो देखा कि कमरे में रखी हुई अलमारी खुली हुई थी। अलमारी का सारा सामान बिखरा पडा था। प्रार्थी बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने की कोशिश किया तो बाहर से दरवाजा बंद था। अलमारी को चेक किया तो अलमारी में रखा सोना चांदी का जेवरात नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 516/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी डी.डी.नगर के नेतृत्व में थाना डी.डी.नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके परिवार के अन्य सदस्यों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी शेख जफर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात जुमला कीमती लगभग 70,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी पूर्व में भी चोरी सहित अन्य प्रकरणों में अलग – अलग थानों से जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तारी आरोपी – शेख जफर पिता शेख जब्बार उम्र 19 साल निवासी ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक रायपुर।