Daily Horoscope : ग्रहों की चाल के माध्यम राशिफल का आंकलन किया जाता है. आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जाने सकते हैं. आइए आचार्य विक्रमादित्य से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.
मेष राशि (Aries Horoscope)
प्रतिशोध अथवा स्वार्थी व्यवहार आपको हानि दे सकता है. गुरुजनों व साधु-सन्तों की सेवा करने का अवसर मिलेगा. किसी को धोखा देने के विचार मन में न लाएं. ज्योतिष, संगीत और गणित में रुचि रखने वाले सम्मानित होंगे.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग – सिल्वर
उपाय – मेष राशि के लोग आज के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को सरसों के तेल का दान करें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. मान-सम्मान बढेगा. उच्चपद वाले प्रतिष्ठित लोगों के साथ संबंध बनेंगे. सौन्दर्य और सुख पाने की इच्छा बनी रहेगी. मनोरंजन में समय व्यतीत होगा. अकस्मात परेशानी अथवा दुर्घटना से बचने के लिए सावधानी बनाए रखें.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- पिंक
उपाय – गौशाला में ज्वार का दान करें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
मधुरभाषी बनकर सबसे प्रेम व्यवहार करने से लाभकारी अवसर मिलेंगे. थोडा अधिक परिश्रम करें तो कार्यों से विशेष लाभ मिल सकता है. धार्मिक वातावरण का लाभ मिलेगा. अपनी कुशलता का परिचय दें और लापरवाही से बचें.
शुभ अंक- 3
शुभरंग – केसरिया
उपाय- साबुत मूंग दाल का दान करें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)
उच्च अभिलाषी व मधुर स्वभाव से आपको विशेष लाभ होगा. विपरीत लिंग वाले व्यक्ति की ओर विशेष आकर्षण रखने से अपमान का हो सकता है. अपने मन की बात गुप्त रखने से विशेष सम्मान प्राप्त होगा . मित्रों का सहयोग करने से आपकी प्रशंसा होगी .
शुभ अंक- 7
शुभ रंग – सफेद
उपाय – भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)
आज विवादों से दूर रहें. स्मरण शक्ति एवं दृढ इच्छा शक्ति का लाभ मिलेगा. अजिविका के क्षेत्र में आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली रहेगा. कार्यों को करने के लिए तत्पर दिखाई देंगे.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग – फिरोजी
उपाय – मां दुर्गा के चरणों में गुलाब के फूल अर्पित करें.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)
दूसरों के कार्यों में व्यस्त रहेंगे. दैनिक कार्यों में आलस्य रहेगा. शीघ्र ही उत्तेजित हो जाने से आपको हानि हो सकती है. व्यक्तित्व का विकास होगा .
शुभ अंक- 8
शुभ रंग-जामुनी
उपाय – वट वृक्ष में जल अर्पित करें.
तुला राशि (Libra Horoscope)
उन्नति के अवसर मिलेंगे. महिलाओं को वस्त्र, आभूषण व सुगंधित पदार्थों की प्राप्ति होगी. धनलाभ के लिये अनैतिक कार्य से भी परहेज नहीं करेंगे. उच्चाभिलाषी होकर जल्दी कार्य करने की इच्छा रहेगी.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग – नारंगी
उपाय – दूध-दही का दान करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
अच्छी स्मरण शक्ति का लाभ मिलेगा. प्रसन्नता वाला वातावरण बना रहेगा. चिन्ताग्रस्त-मन की स्थिति उन्नति में बाधक बन सकती है. संघर्षपूर्ण समय है . साहस से लाभान्वित होंगे और बुद्धि कौशल से धन अर्जित करेंगे.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग – भूरा
उपाय – गेहूं का दान करें.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
क्रोध और आवेश में आकर स्वयं की हानि कर सकते हैं. ईश्वर में आस्था बनी रहेगी. वस्त्र, आभूषण की प्राप्ति का योग हैं. घूमने में समय व्यतीत होगा. अप्रिय वाणी बोलने से हानि का योग हैं. बातचीत के युद्ध में सफल होंगे.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग – लाल
उपाय – रोगियों को चने की दाल दान में दें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)
कार्य के प्रति सतर्क रहने में ही लाभ है. सौभाग्य देने वाली स्थितियां कष्ट देने वाली परिस्थितियों में बदल सकती हैं. कानूनी मामलों में लाभ का योग हैं. मन प्रसन्न रहेगा. विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित होने और प्रयोगात्मक कार्य करने से समय की बर्बादी होगी .
शुभ अंक- 3
शुभरंग – केसरिया
उपाय – पक्षियों को बाजरा डालना आपके लिए लाभकारी है.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
लाभ लेने का समय है. अचानक धन का लाभ हो सकता है. गले और कान आदि के रोगों की संभावना बनी रहेगी. किसी विशेष परिश्रम के कारण थकान आदि की संभावना है. पिता के लिए समय अनिष्टकारी हो सकता है. सरकारी क्षेत्रों से लाभ प्राप्त कर सकते हैं .
शुभ अंक- 2
शुभ रंग – सफेद
उपाय – उड़द दाल का दान करें.
मीन राशि (Pisces Horoscope)
मन प्रसन्न रहेगा. निवेश से धन लाभ होगा. ऎश्वर्य युक्त जीवन की इच्छा बनी रहेगी. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. किसी संबंधी से धन प्राप्ति के योग हैं. अपनी कुशलता का परिचय दें .
शुभ अंक- 6
शुभ रंग – गुलाबी
उपाय – ॐ विष्णवे नमः मंत्र का जाप करें.