रायपुर। आरोपित ने युवती को महिला पर्यवेक्षक पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया था। खास बात यह है कि झांसा देने वाला खुद मैकेनिकल है। नौकरी और रुपये नहीं मिलने पर युवती ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामला डीडीनगर थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के गोलचौक डीडीनगर निवासी युवती ने डीडीनगर थाने में सात लाख की ठगी की शिकायत की है। युवती की शिकायत के अनुसार अंबिकापुर निवासी आरोपित विकास ठाकुर ने महिला बाल विकास विभाग में महिला पर्यवेक्षक के पद पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर की सात लाख रुपये की ठगी की है।
आरोपित सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी को चाचा बताकर ठगी करता था। टामन सोनवानी से हुई चैट भेजकर ठगी करता था।