कनफेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन सदस्य, जबलपुर मोबाइल टेलीकॉम ट्रेडर्स एसोसिएशन, सेंट्रल इन्फो टेलीकॉम ट्रेडर्स टेलीकम्युनिकेशन एसोसिएशन एवं अन्य व्यापारी संस्थाओं ने बीएसएनएल के शानदार प्रदर्शन की सराहना की गई, 17 वर्षों में पहली बार लगातार दो तिमाहियों में मुनाफा कमाया! कम्पनी ने अपने लाभदायक पथ पर आगे बढ़ते हुए सराहना की है,
कैट प्रदेश सेक्रेटरी एवं जबलपुर मोबाइल टेलीकम्युनिकेशन अध्यक्ष दीपक सेठी ने बताया कि बीएसएनएल ने वित्त वर्ष 25 की जनवरी-मार्च तिमाही में लगभग 280 करोड़ रुपये का मजबूत शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में लगभग 261 करोड़ रुपये के बाद लगातार दो लाभदायक तिमाहियों को चिह्नित करता है।
बीएसएनएल का लगातार सुधार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के केंद्रित और सुधार-संचालित नेतृत्व को दर्शाता है। 17 साल बाद बीएसएनएल प्रॉफिट से यह लगता है कि समय बदल रहा है धीरे-धीरे सरकारी टेलकॉम कंपनियां के साथ साथ और भी अन्य सरकारी कंपनियां प्रॉफिट में आना चालू हो गई है,
जबकि इस समय पर टेलकॉम सर्विसिस सेक्टर में बहुराष्ट्रीय एवं कुछ राष्ट्रीय कंपनियां भारी नुकसान में चल रही है, कुछ कंपनियां तो दिवालिया होकर बंद हो चुकी है, एवं कुछ बंद होने की कगार पर चल रही है, टेलीकॉम में इतने स्पर्धा के बाद भी इस तरीके के बीएसएनएल के मुनाफे में आना एक बहुत बड़ी बात है,
टेलीकॉम का भी एक वह समय था, और एक आज का समय है
टेलीकॉम से जुड़े 25 साल के अनुभव के आधार पर दीपक सेठी ने बताया कि बताया कि एक वह समय था जब बीएसएनल को लोग फुल फॉर्म में (भूल से ना लेना) एवं (भीतर से न लगना) इस तरीके के स्लोगन से बीएसएनल का परिचय कराया करते थे, आज समय के बदलाव ने उसी बीएसएनल को नुकसान की कंपनी को प्रॉफिट में लाकर खड़ा कर दिया है,
सेठी ने बताया कि इसका प्रमुख कारण बीएसएनएल ने विगत वर्षों में अपनी नेटवर्क सेवाओं को बेहतर किया है, एवं अपने उपभोक्ताओं को बजट के हिसाब से कम से कम कीमत में मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराई है, कुछ बड़ी राष्ट्रीय मोबाइल कंपनियों के टैरिफ प्लान के रेट बढ़ने से भी विगत एक वर्ष में अत्यधिक संख्याओं में लोगों ने अपनी नंबर की पोर्टेबिलिटी बीएसएनल में वापस से करवाई है, इस तरह से उपभोक्ता का कंपनी के प्रति पूर्णतय विश्वास दर्शाता है,
दीपक सेठी
कैट मध्य प्रदेश सेक्रेटरी,
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) जबलपुर संभाग अध्यक्ष,
जबलपुर मोबाइल टेलीकॉम टेलीकम्युनिकेशंस एसोसियेशन (JMTTA) अध्यक्ष,
सेंट्रल इंफोकॉम टेलीकॉम ट्रेडर्स एसोसिएशन (CITTA) (अध्यक्ष)
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
