Daily Horoscope : ग्रहों की चाल के माध्यम राशिफल का आंकलन किया जाता है. आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जाने सकते हैं. आइए आचार्य पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.
मेष राशि (Aries Horoscope)
आप अपने काम को अपनी इच्छानुसार पूरा करेंगे. अपने परिवार तथा मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. इसके अलावा यह भी हो सकता है कि आप उनके साथ किसी यात्रा पर चलें जाएं. पढ़ाई के प्रति रूचि बनी रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे वरना दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार का सुख मिलेगा. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
आप अपनी बुद्धि का उचित प्रयोग कर सफलता प्राप्त करेंगे. आपका अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. धर्म के कार्यों में पूरी श्रद्धा के साथ सहयोग करेंगे. कामकाज में लाभदायक फल प्राप्त होंगे. शरीर में फुर्तीलापन देखने को मिलेगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. धन के खर्चे बढ़ेंगे.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. परिवार की जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे. आपके ऊपर बेवजह के आरोप लग सकते हैं. आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण मन परेशान रहेगा. कार्य क्षेत्र में शुभ समाचार प्राप्त होंगे.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)
परिवार के सदस्यों से मिलने वाले सुख में कमी बनी रहेगी. परिवार के किसी सदस्य को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. स्वभाव में क्रोध की अधिकता बढ़ने कारण बाहरी व्यक्ति के साथ वाद-विवाद होने की स्थिति बन सकती है. आपको पेट से संबंधित तकलीफें उत्पन्न हो सकती हैं. कामकाज में धन-लाभ होगा. घर-परिवार में कोई अशुभ घटना घटित हो सकती है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
सिंह राशि (Leo Horoscope)
चरित्रवान् बनकर रहें, इसके साथ ही ईश्वर में विश्वास बनाएं रखें. मित्रों के साथ यात्राएं संपन्न होंगी. मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब रहेगा, जिसके कारण मन परेशान हो सकता है. वाहन चलाते समय सावाधान बरतें, अन्यथा आपको वाहन से चोट लगने की भी संभावना है. घर में किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. धन खर्च अधिक होगा.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)
शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. पारिवारिक सुख मिलेगा. स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं. परिवार में किसी को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं, जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा. आप अपनों से बड़ों एवं सज्जन व्यक्तियों का आदर सत्कार करने में आगे रहेंगे. कामकाज में आशा के अनुरूप सफलता मिलेगी.
तुला राशि (Libra Horoscope)
कामकाज के प्रति मन में नया उत्साह और जोश बना रहेगा. साझेदारी में किए गए काम से नुकसान होगा. आपके भाइयों के लिए आज का दिन मुश्किल भरा रहेगा. वार्तालाप की निपणुता और अपनी व्यवहार कुशलता से आप अपने बिगड़े हुए कामों को भी आसानी से पूरा कर सकेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. घर में भी तनाव भरा माहौल बन सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
आज शुभ समाचार मिल सकता है. वाणी की निपणुता और अपनी व्यवहार कुशलता से आप अपने कामों को भी आसानी से पूरा कर सकेंगे. कामकाज में सफलता मिलेगी. आप अपने काम को अपनी इच्छानुसार पूरा करेंगे. आज के दिन आपको यात्राएं करने को मिल सकती हैं. परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा. परिवार की जिम्मेदारियों को आप अच्छे से निभाएंगे.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. अचानक धन की हानि भी हो सकती है. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. आपको पेट से संबंधित तकलीफें उत्पन्न हो सकती हैं. रुपये पैसे को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)
आप आज अपने बुद्धि का उचित प्रयोग कर कामकाज में सफलता प्राप्त करेंगे. पढ़ाई के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. धार्मिक कार्यों की तरफ रूचि बढेगी. कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है. वाहन के प्रति सावधानी बरतें. धन के खर्चे बढ़ेंगे. इसके साथ ही आप धन का निवेश करेंगे.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
आज घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने की संभावना है. धार्मिक कार्य की ओर रूचि बढ़ेगी. इसके साथ ही लोगों के साथ मेलजोल बढ़ेगा. मन प्रसन्न रहेगा. बेवजह किसी से विवाद हो सकता है. संगति का विशेष ध्यान रखें. इसके साथ ही ईश्वर में विश्वास बनाएं रखें. मित्रों के साथ यात्राएं होंगी. किसी प्रकार का बड़ा काम करने से पहले बड़ों की सलाह लेना न भूलें.
मीन राशि (Pisces Horoscope)
आज के दिन भाग्य आपका साथ देगा. शरीर में जोश तथा नया उत्साह देखने को मिलेगा. मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. धार्मिक कार्य की तरफ रूचि बढ़ेगी. परिवार में किसी को शारीरिक कष्ट हो सकते है.
आज का उपाय
घर के ईशान में आंवला, उत्तर में शमी (खेजड़ी), पश्चिम में बेल (बिल्व वृक्ष) तथा दक्षिण में गूलर वृक्ष लगाना शुभ माना गया है.