Aaj Ka Panchang : आज 06 दिसंबर 2023 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. यह 07 दिसंबर की सुबह 03:04 तक रहने वाली है. इसके बाद मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि लग जाएगी. हिंदू पंचांग के माध्यम से किसी दिन के सूर्योदय और सूर्यास्त के समय को जाना जा सकता है.
इसके साथ ही पंचांग से शुभ और अशुभ काल का भी पता लगता है. ज्योतिष की मानें तो शुभकाल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अशुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी कम होती है. आइए जानते हैं कि आज का शुभ और अशुभ काल का समय क्या है.
आज का पंचांग (Aaj ka Panchang)
दिन- बुधवार
तिथि- नवमी (सुबह 03:04 दिसंबर 07 तक)
दशमी (मार्गशीर्ष माह)
पक्ष- कृष्ण
नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी (सुबह 06:29 दिसंबर 07 तक)
हस्त
योग- प्रीति (रात्रि 11:30 दिसंबर 06 तक)
आयुष्मान्
करण- तैतिल (दोपहर 01:53 तक)
गर- सुबह 03:04 दिसंबर 07 तक
वणिज
शक सम्वत –1945 शोभकृत्
विक्रम सम्वत – 2080 नल
गुजराती सम्वत – 2079 आनन्द
चंद्रमास
मार्गशीर्ष- पूर्णिमान्त
कार्तिक – अमान्त
सूर्योदय व सूर्यास्त
सूर्योदय का समय- सुबह 06:56 पर
सूर्यास्त का समय- शाम 05:59 पर
चंद्रोदय व चंद्रास्त
चंद्रोदय का समय- सुबह 01:44 दिसंबर 07 पर
चंद्रास्त का समय- दोपहर 01:31 पर
चंद्र राशि- सिंह (सुबह 10:22 तक)
कन्या
सूर्य राशि- वृश्चिक
सूर्य नक्षत्र- ज्येष्ठा
सूर्य नक्षत्र पद- ज्येष्ठा (सुबह 08:04 तक)
ज्येष्ठा