Janjgir-Champa :जांजगीर-चाम्पा जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बेमौसम बारिश ने जिले के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान होने की संभावना है. साथ ही, फसल में कटवा बीमारी लगने की भी आशंका है, इससे किसानों को नुकसान हो सकता है. इससे किसान चिंतित भी नजर आ रहे हैं.
किसानों की मानें तो खेतों में अभी भी धान की फसल कटी नहीं है. मौसम खराब होने और बेमौसम बारिश से मिट्टी गीली है, जिससे धान की फसल में कटवा बीमारी का डर है, वहीं धान भीगकर काला भी हो सकता है.
किसानों ने कटे धान के दानों को पॉलीथिन से ढंककर भी रखा है, लेकिन मौसम साफ नहीं हुआ तो किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में किसान बेहद चिंतित हैं.