बिलासपुर। बिलासपुर से होकर चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को रेलवे ने 5 से 12 दिसंबर तक कैंसिल कर दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के बरांझ रेलवे स्टेशन पर 30 से 11 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा, जिसके कारण इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
रद्द होने वाली गाड़ियां
6 से 12 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5 से 11 दिसंबर बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 दिन संबलपुर और रेंगाली के बीच रद्द रहेगी टिटलागढ़ पैसेंजर
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत सरला-संबलपुर सेक्शन में ब्लॉक लेकर आवश्यक रखरखाव किया जाएगा। यह काम मंगलवार से शुरू हो गया है और 5 दिसंबर तक चलेगा।
इसके चलते मंगलवार और 29 नवंबर, 01, 02, 04 और 05 दिसंबर तक टिटलागढ़ से चलने वाली 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल संबलपुर में समाप्त होगी। संबलपुर से ही 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल बनकर टिटलागढ़ के लिए रवाना होगी। इसी तरह मंगलवार के अलावा 29 नवंबर और 01, 02, 04 व 05 दिसंबर को 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर संबलपुर और रेंगाली के बीच रद्द रहेगी।