रायपुर : गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व को उत्साह के साथ देशभर में मनाया जा रहा है. राजधानी रायपुर में आज गुरु पर्व पर सिख समाज द्वारा भव्य रैली निकाली जा रही है. रैली दोपहर 2 बजे रेलवे स्टेशन गुरुद्वारे से होकर अमानाका होते हुए टाटिबंध के गुरुद्वारे तक जाएगी. गुरु पर्व के इस ख़ास मौक़े पर पंजाब कि दतका टीम कर्तब दिखाते नज़र आएगी. वहीं उड़ीसा का घंटा बाजा, 5 प्यारे के रूप, पालकी में गुरु और कीर्तन के साथ भारी संख्या में सिख समाज के लोग रैली में शामिल होंगे.
सिख समाज के मुखिया महेंद्र छाबड़ा ने बताया कि, गुरु पर्व के इस मौक़े को पूरे हिंदुस्तान में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. 27 तारीक को गुरु पर्व है और उसी को लेकर एक विशाल भव्य रैली आज निकाली जाएगी.
आपको बता दें कि, रैली गुजरने वाले मार्ग पर जगह जगह स्वागत के लिए अलग-अलग संस्था व समुदाय के द्वारा स्वागत मंच बनाया गया है. जबकि अमानाक मोहबा बाज़ार के पास सिंघानिया बिल्डकान द्वारा भी स्वागत के लिए मंच तैयार है.