दुर्ग। शहर में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को असमाजिक तत्वों द्वारा आग के हवाले करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। असमाजिक तत्वों द्वारा दो दिन में दो कारों को आग के हवाले कर दिया गया। भिलाई के छावनी क्षेत्र में फिर कार जलाने का मामला सामने आया है। छावनी बस्ती में टाटा मांजा कार में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया. दो दिन में दो कारों में आग लगने से पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है।
मामले की शिकायत संबंधित थाने की गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लगातार वाहनों को आग के हवाले करने की घटना सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है। खास कर वे लोग ज्यादा दहशत में हैं जिनके घरों में पार्किंग की जगह नहीं है जिस वजह से वे अपनी कारों को घर के बाहर रखते हैं। मामले की शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई जरूर की जाती है लेकिन कोई ठोस एवं शख्त कार्रवाई नहीं होने की वजह से अपराधी बैखौफ होकर पुनः इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। दुर्ग पुलिस के लिए बढ़ती चोरी, लूट, आगजनी की घटनाएं भी चुनौती बनी है।