चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में केकेआर की स्थिति और मजबूत हो गई, जबकि सीएसके को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. आइए, इस रोमांचक मुकाबले के बाद ताजा पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें…
पॉइंट्स टेबल में कौन कहां
इस जीत के साथ ही केकेआर पॉइंट टेबल में 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ ही तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है. वहीं आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रहे धोनी की टीम 6 मैचों में 1 जीत और 5 हार के साथ 9वें स्थान पर है. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, दोनों के 8-8 अंक हैं.
इस मैच के साथ ही आईपीएल 2025 अब और रोमांचक हो गया है, क्योंकि टीमें प्लेऑफ की दौड़ में अपनी रणनीतियों को तेज कर रही हैं.