रायपुर। छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में ही गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सबसे अधिक तापमान लाभांडी और बिलासपुर में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रायपुर में 40.8°C, माना में 40.4°C, जगदलपुर में 39°C, पेंड्रा में 37.8°C और अंबिकापुर में 36.8°C तापमान दर्ज हुआ है।
मौसम विभाग ने तेज गर्मी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग के अनुसार, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बाहर निकलने से बचना चाहिए। इसके अलावा, ज्यादा पानी पीने, हाइड्रेटेड रहने और सिर ढककर बाहर निकलने की हिदायत दी गई है। आने वाले 3 दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, हिट वेव की कंडीशन नहीं है लेकिन “हॉट डे” जैसी स्थिति है इसलिए लोगों को धूप से बचने की जरूरत है, हालांकि 3 दिन बाद बादल छाने की संभावना है।