रायपुर/भिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED के बाद अब CBI की रेड पड़ी है। रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह अधिकारियों ने दबिश दी है। सूत्रों की मानें तो महादेव सट्टा ऐप मामलों से संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज अधिकारियों के ठिकानों पर भी CBI ने दबिश दी है। इतना ही नहीं, खबर आ रही है कि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के समर्थक और पुलिस के बीच झड़प हुई है।
बताया जा रहा है कि CBI की कार्रवाई भूपेश बघेल के कई सहयोगियों और करीबियों के घर भी चल रही है। इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है। इसके अलावा कई IAS और IPS अधिकारियों के घर भी छापेमार कार्रवाई चल रही है। पूर्व IAS अनिल टूटेजा, IPS अभिषेक पल्लव के भिलाई निवास, IPS आरिफ शेख, पूर्व रायपुर IG और सीनियर IPS आनंद छाबड़ा के शांति नगर सरकारी आवास में सीबीआई की टीम की दबिश हुई है। इसके अलावा ASP संजय ध्रुव सहित दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर सीबीआई ने छापा मारा है। इतना ही नहीं CBI की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के OSD मनीष बंछोर समेत रायपुर के पूर्व एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और पूर्व सीएम बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया के घर भी छापा मारा है। वहीं CBI ने ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर पर भी छापा मरा था। वहीं जब माहेश्वरी के घर पर कोई नहीं मिला तो CBI की टीम ने उनके घर को सील कर दिया।