India vs Ireland: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम जल्द ही भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। महिला चयन समिति ने आयरलैंड महिलाओं के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में स्मृति मंधाना भारतीय टीम की कमान संभालती नजर आएंगी। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है।
तेजल की हुई वापसी
पिछले अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डेब्यू के बाद से बाहर हुईं तेजल हसब्निस ने वापसी की है। सिलेक्टर्स ने राघवी बिष्ट और सयाली सतघरे की वापसी कराई है। बिष्ठ ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना T-20 डेब्यू किया था। मुंबई की तेज गेंदबाज सतघरे न्यूजीलैंड दौरे के दौरान टीम का हिस्सा थी। हालांकि, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट , मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।
10 जनवरी से होगी शुरुआत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होगा। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को और आखिरी 15 जनवरी को खेला जाएगा। तीन वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होंगे।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 10 जनवरी- निरंजन शाह स्टेडियम
- दूसरा वनडे: 12 जनवरी- निरंजन शाह स्टेडियम
- तीसरा वनडे: 15 जनवरी- निरंजन शाह स्टेडियम
हेड टू हेड के आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों बीच अब तक 12 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय महिलाओं ने सभी मैच जीते हैं। आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम अब तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में नहीं हरा पाई है।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
