Bhai Dooj 2023 : इस दिन बहनें भाईयों के स्वस्थ तथा दीर्घायु होने की मंगलकामना करते हुए उन्हें तिलक लगाती हैं. इस दिन भाई द्वारा बहन के घर जाकर वहां भोजन करने का विधान है. ऐसे में आइये आपको बताते है राशि अनुसार भाई को कोनसा तिलक लगाएं….
राशि अनुसार
मेष – अगर आपके भाई की राशि मेष है, तो उसको केसरिया तिलक लगाएं.
वृषभ – आपके भाई की राशि वृषभ है तो केसरिया रंग में थोड़ी हल्दी मिलाकर तिलक करें.
मिथुन – अगर आपके भाई की राशि मिथुन है, तो लाल रंग के सिन्दूर से तिलक करें.
कर्क – आपके भाई की राशि कर्क है तो केसरिया रंग में थोड़ी हल्दी मिलाकर तिलक करें.
सिंह – आपका भाई सिंह राशि का है, तो केसरिया तिलक लगाएं.
Bhai Dooj 2023 :
कन्या – अगर आपके भाई की राशि कन्या है तो लाल रंग के सिन्दूर से तिलक करें.
तुला – आपके भाई की राशि तुला है तो केसरिया रंग में थोड़ी हल्दी मिलाकर तिलक करें.
वृश्चिक – आपका भाई वृश्चिक राशि का है, तो केसरिया तिलक लगाएं.
धनु – अगर आपके भाई की राशि धनु है तो हल्दी का तिलक लगाएं.
मकर – भाई की राशि मकर है तो लाल रोली में चन्दन मिलाकर तिलक करें.
कुंभ – आपके भाई की राशि कुंभ है तो लाल रोली में चन्दन मिलाकर तिलक करें.
मीन – अगर आपके भाई की राशि मीन है तो उसे हल्दी का तिलक लगाएं.