'Bigg Boss 18' अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है और हर एपिसोड में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। लेकिन हाल ही के एपिसोड में जब कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने एंट्री ली, तो अलग ही माहौल देखने को मिला। विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली से लेकर अविनाश और ईशा की मॉम और करणवीर मेहरा की बहन बिग बॉस के घर में पहुंचीं। लेकिन चाहत पांडे की मम्मी ने पूरा मजमा ही लूट लिया। उन्होंने घर में जाते ही अविनाश, ईशा और रजत दलाल को धो दिया। चाहत पांडे की मम्मी ने जिस तरह से अविनाश को लताड़ा और बेटी चाहत की भी गलतियां गिनाई, उसने यूजर्स का दिल जीत लिया। चाहत की मम्मी ने अविनाश को 'वुमनाइजर' तक कहा, जिस पर सोशल मीडिया भी बंट गया।
दरअसल चाहत पांडे की मम्मी सभी घरवालों से मिलीं और उनकी कमियां-अच्छाइयां गिनाईं। उन्होंने करण की तारीफ की, पर अविनाश को धो दिया क्योंकि उन्होंने शो में कई बार चाहत के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाईं। चाहत की मम्मी ने ईशा को भी नहीं बख्शा। चाहत की मम्मी को इस बात का भी दुख था कि उनके बेटी के कैरेक्टर पर जो लांछन लगाए गए, मेकर्स ने उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया? क्यों अविनाश और ईशा को सपोर्ट करते रहे। चाहत की मम्मी ने अविनाश को फटकारते हुए कहा, 'वो एक टास्क हुआ था, जिसमें चकरा घूम रहा था और चाहत कुछ पटिए टाइप का जमा रही थी। तब भी आप चाहत पर गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे थे। वो क्या कहते हैं इंग्लिश में वुमनाइजर। तो वो आप हैं।' जब चाहत की मम्मी ने अविनाश को 'वुमनाइजर' कहा तो ईशा बीच में बोल पड़ीं और कहने लगीं कि आंटी आप उसे वुमनाइजर नहीं बोल सकतीं। तब चाहत की मम्मी ने ईशा की बोलती बंद कर दी।
उन्होंने ईशा से कहा, 'आप पर तो मैं अभी तक आई नहीं। चाहत के चाचा की उम्र के अरफीन के साथ मेरी बेटी को तुम और एलिस लिंक कर रहे हो रोमांटिकली। शर्म नहीं आई थी तब? खुद बग्गा के साथ वही पोज था, तो बाहर मीडिया ने सवाल किया तुम पर।' वहीं बाद में वह बेटी चाहत को भी समझाती नजर आईं और कहा कि बेशक कशिश ने उन्हें 'गटर की पैदाइश' और 'कॉकरोच' कहा था, पर तुम्हें उसे असभ्य घर की लड़की नहीं कहना चाहिए था। चाहत की मम्मी के इस अंदाज की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। पर अविनाश को डांट पड़ी तो उसने चाहत की मम्मी की अंग्रेजी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। यह देख यूजर्स भड़क गए और अविनाश के लिए कहा कि उन्हें शर्म करनी चाहिए।
हालांकि, अविनाश पांडे के फैंस ने चाहत पांडे की मम्मी की कही बातों पर नाराजगी जताई। फैंस का कहना है कि अविनाश को 'वुमनाइजर' कहना उनकी इमेज को खराब कर सकता है। उधर यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि चूंकि चाहत पांडे की मम्मी ने वो काम किया, जो मेकर्स और सलमान खान नहीं कर सके, इसलिए अब इसकी गाज शायद चाहत पर गिर सकती है।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
