रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज योग गुरु बाबा रामदेव ने उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की। इस भेंट के दौरान प्रदेश के विकास, स्वास्थ्य, योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री निवास में हुई इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय एवं उनके परिजन भी उपस्थित रहे। बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री को योग और प्राकृतिक चिकित्सा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए और छत्तीसगढ़ में योग व आयुर्वेद के विस्तार को लेकर चर्चा की।
गौरतलब है कि बाबा रामदेव देशभर में योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और उनकी संस्था पतंजलि आयुर्वेद इस दिशा में बड़ा कार्य कर रही है।