दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 29 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इस सूची में करावल नगर से कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है. साथ ही शकूर बस्ती से करनैल सिंह, ओखला से प्रियंका चौधरी, और लक्ष्मी नगर से मौजूदा विधायक अभय वर्मा को फिर से टिकट दिया गया है. इसके अतिरिक्त, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, तिलक नगर से श्वेता सैनी, और मटिया महल से दीप्ति इंदौरा को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है.
करावल नगर से वर्तमान विधायक का पत्ता कटा
वर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्ट को करावल नगर से टिकट नहीं दिया गया है और उनकी जगह कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है. मोती नगर से भाजपा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं प्रियंका गौतम को कोंडली से टिकट दिया गया है.
उम्मीदवारों की सूची
- नरेला- राज करन खत्री
- तिमारपुर- सूर्य प्रकाश खत्री
- मुंडका- गजेंद्र दराल
- किराड़ी- बजरंग शुक्ला
- सुल्तानपुर माजरा (एससी)- करम सिंह कर्मा
- शकूर बस्ती- करनैल सिंह
- त्रि नगर- तिलक राम गुप्ता
- सदर बाजार- मनोज कुमार जिंदल
- चांदनी चौक- सतीश जैन
- मटियामैल- दीप्ति इंदौरा
- बल्लीमारान- कमल बागड़ी
- मोतीनगर- हरीश खुराना
- मादीपुर (एससी)- उर्मिला कैलाश गंगवाल
- हरि नगर- श्याम शर्मा
- तिलकनगर- श्वेता सैनी
- विकासपुरी- पंकज कुमार सिंह
- उत्तम नगर- पवन शर्मा
- द्वारका- प्रद्युमन राजपूत
- मटियाला- संदीप सहरावत
- नजफगढ़- नीलम पहलवान
- पालम- कुलदीप सोलंकी
- राजिंदनगर- उमंग बजाज
- कस्तूरबा नगर- नीरज बसोया
- तुगलकाबाद- रोहतास बिधूड़ी
- ओखला- मनीष चौधरी
- कोंडली (एससी)- प्रियंका गौतम
- लक्ष्मीनगर- अभय वर्मा
- सीलमपुर- अनिल गौड़
- करावल नगर- कपिल मिश्रा
अब तक 58 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
बीजेपी ने अब तक अपने 58 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में कुल विधानसभा की 70 सीट हैं, यानी अभी भाजपा को 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना है.