Delhi Weather 11 January 2025: दिल्ली में एक बार फिर सर्दी की लहर लौटने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार और रविवार को राजधानी में हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है, साथ ही सुबह में घना कोहरा भी छा सकता है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग 15 और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
दिल्ली में शुक्रवार को घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे उड़ानें और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं, जबकि 26 ट्रेनें भी लेट रहीं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है.
प्रदूषण का स्तर और एयर क्वालिटी
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर हो गया है, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 397 तक पहुंच चुका है, जो कि ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. CPCB के आंकड़ों के अनुसार, 29 में से 18 स्टेशन, जैसे अशोक विहार, बवाना, द्वारका और जहांगीरपुरी में AQI 400 के ऊपर दर्ज किया गया है, जो बेहद खतरनाक स्थिति को दर्शाता है.दिल्ली में एक अच्छे AQI का मतलब होता है 0 से 50 तक, जबकि 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को सामान्य, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है.
विशेषज्ञ की चेतावनी
सीईईडब्ल्यू (Council on Energy, Environment, and Water) के सीनियर प्रोग्राम लीड अभिषेक कर ने कहा, ‘दिल्ली में 10 जनवरी की सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. घना कोहरा सूर्य की किरणों को जमीन तक नहीं पहुंचने देता, जिससे प्रदूषकों का जमावड़ा बढ़ता है और हवा में और भी गंदगी फैलती है.’
उन्होंने यह भी कहा, ‘CAQM ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में GRAP स्टेज 3 लागू कर दिया है. अधिकारियों को CAQM के आदेशों का सख्ती से पालन करना चाहिए, जैसे कि पुराने वाहनों पर प्रतिबंध, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाना, ऑफ-पीक ट्रेवल को प्रोत्साहित करने के लिए दरों में बदलाव और धूल उगाने वाली निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाना, ताकि वायु गुणवत्ता में सुधार हो सके.’
अब क्या करें?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और सर्दी के बीच, विशेषज्ञों की सलाह है कि नागरिक मास्क पहनें, घर के अंदर रहें और खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर जाने से बचने की सलाह दी जाती है. सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल बढ़ाया जाए और वाहन चलाते वक्त कोहरे और धुंध के कारण धीमी गति से चलाएं.