रायपुर :- इस चुनाव में अध्यक्ष के रूप में युधेश्वर सिंह ठाकुर चुने गये उन्हें कुल 189 वोट और उनके प्रतिद्वंदी आशुतोष शर्मा को 147 वोट मिले इस प्रकार युधेश्वर सिंह ठाकुर ने 42 वोटों से जीत हासिल कर तीन वर्ष के लिये जिला अध्यक्ष चुने गये। विदित हो कि युधेश्वर सिंह ठाकुर जी न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष के रूप में भी संघ को अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इस प्रचण्ड जीत के बाद उन्होंने अपने उदबोधन में अपने साथियों और सहयोगियों को संबोधित करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ये जीत आप सभी के चरणों में पुनः समर्पित करता हूँ और यह मेरी, या किसी पद-प्रतिष्ठा की नहीं बल्कि आप सबकी एकजुटता और विश्वास की जीत है, आप सभी को हृदय के कोरों से धन्यवाद, बधाई और आभार। यह कहकर उन्होंने जीत का परचम लहराया ।
इस चुनाव में मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी इति जायसवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी अतुल यादव, जय नारायण वर्मा, देव टंडन, अजय मसीह, संदीप राजिमवाले का विशेष सहयोग रहा।