रायपुर। Raipur: राजधानी रायपुर में नगरी निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है जिसकी तैयारियां जोरों शोरों पर है, आपको बता दें कि नगरी निकाय चुनाव को लेकर कल 19 दिसंबर को रायपुर के 70 वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
वहीं शहीद पंकज विक्रम वार्ड जो कि परिसीमन होने के बाद शहीद राजीव पांडे वार्ड बन चुका है, जिसमें सीमा भूषण साहू पार्षद पद की। दावेदारी कर सकती है। बता दें छत्तीसगढ़ नगर धरमनगर में सर्वे में सबसे फर्स्ट लोकप्रिय नेत्री के रूप में सीमा साहू को देखा जाता है।
आपको बता दें कि सीमा साहू के पिता बलदाऊ राम साहू 45 साल से बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता है। वहीं सीमा भूषण साहू काफी समय से बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में एक्टिव है और उनके पास 10 से 12 समूह है जो हमेशा इनके साथ हर काम में कदम से कदम मिलाकर चलती हैं और एक सर्वे के दौरान यह पता भी चला है कि छत्तीसगढ़ नगर धरमनगर में सबसे चर्चित चेहरा के रूप में सीमा भूषण साहू को जाना जाता है जो की हाल ही में अभी सिविल लाइन मंडल महिला मोर्चा उपाध्यक्ष है।
शहीद पंकज विक्रम वार्ड में एक सर्वे के दौरान लोगों से जानकारी लेते हुए पता चला कि जनता पार्षद के रूप में सीमा साहू को ही देखना पसंद करते हैं क्योंकि, वह युवा चेहरा है और सभी महिलाओं को एक साथ एकजुट लेकर चलने वाली है। सभी के सुख-दुख में खड़े होकर वह सभी का साथ देती है ऐसा वहां की जनता का कहना है।
आपको बता दे की सीमा साहू एक पत्रकार भी है वे लंबे समय तक पत्रकारिता से जुड़े रहें और लोगों की आवाज उठाते रहे। उनकी इस निस्वार्थ सेवा भावना से ही लोग उनको बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, यही वजह है कि शहीद राजीव पांडे वार्ड के लोगों की पार्षद पद के लिए पहली पसंद बनी है।