बलरामपुर। जिले में कलयुगी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन पर छात्रावास में रहकर पढ़ने वाली छात्राओं ने गंदी हरकत करते हुए बेड टच करने का गंभीर आरोप लगाया था। पीड़ित छात्राओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं शिक्षा विभाग ने भी आरोपी को सस्पेंड कर दिया है।
ये पूरा मामला बलरामपुर के सनावल थाना क्षेत्र का है। यहां के आदिवासी छात्रावास में पढ़ने वाली कक्षा आठवीं की छात्राओं के साथ ही छेड़छाड़ का मामला पिछले दिनों सामने आया था। छात्राओं ने स्कूल के शिक्षक मो.शाहिद पर बैड टच करने का गंभीर आरोप लगाया था। छात्राओं का कहना बताया कि स्कूल के शिक्षक मो.शाहिद उन्हें गोद में उठाने के साथ ही बेड टच करते हुए उनकी गाल और पीठ पर चॉक से लिखते है। जब छात्राओं ने ये बात महिला टीचर को बताई, तब आरोपी टीचर ने धमकाते हुए बात को आगे नहीं बढ़ाने की धमकी दे दी। इसके बाद छात्राओं ने इसकी जानकारी हॉस्टल वार्डन और स्कूल के हेडमास्टर से भी की।
लेकिन हेडमास्टर मो. इसराइल अली ने छात्राओं एवं टीचर्स की बैठक लेने के बाद पूरे मामले पर कोई एक्शन नही लिया गया। इसके बाद रविवार को जब छात्राओं के परिजन हॉस्टल में उनसे मिलने पहुंचे, तब छात्राओं ने उन्हे घटना की जानकारी दी। इस पूरे घटनाक्रम पर कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को परिजन फिर से स्कूल पहुंचे और छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मामले के तूल पकड़ते ही रामानुजगंज बीईओं सदानंद कुशवाहा ने छात्राओं का बयान दर्ज किया। इसके बाद मंगलवार को बीईओं मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंचे। जांच में हेडमास्टर मो. इसराइल अली ने 3 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की जानकारी दी गयी। मामले की सच्चाई सामने आने के बाद बीईओं ने परिजनों को दोषी शिक्षक के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था।