रायपुर। राजधानी रायपुर में जीएसटी विभाग की टीम ने एक बार फिर अपनी सक्रियता दिखाते हुए बीती रात एक बड़ी कार्रवाई की है। बीते रात करीबन 40 टन टीएमटी बार से लदा ट्रक को पकड़ने में कामयाबी पाई है। पकड़े गए माल की कीमत करीबन 30 से अधिक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर जीएसटी विभाग की टीम ने बीती रात बेमेतरा में रायपुर पासिंग ट्रक (CG 04 JD 3551) को पकड़ा। यह ट्रक रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था। जांच के दौरान ट्रक में करीब 40 टन लोहा पाया गया, जो रायपुर के एक बड़े इस्पात कारोबारी का बताया जा रहा है।
टीम ने ट्रक ड्राइवर से दस्तावेजों की मांग की, लेकिन वह कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका। इस पर विभाग ने ट्रक को जब्त कर बेमेतरा के रक्षित केंद्र में खड़ा करवा दिया है। इस कार्रवाई से जीएसटी चोरी पर लगाम लगाने की विभाग की कोशिशें तेज होती दिखाई दे रही है। वहीं गाडी से जब्त सामान को धरसींवा थाने में रखा गया है।