Aaj Ka Mausam 8 November 2024: दिल्ली वालों को इस बार ठंड का इंतजार कुछ और लंबा करना पड़ेगा. दिवाली बीतने के बाद नवंबर के शुरू होने के बावजूद भी दिल्ली में तापमान में अभी तक गिरावट दर्ज नहीं की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आधा नवंबर बीतने तक दिल्ली का तापमान ऐसा ही बना रहेगा. 73 सालों में इस बार अक्टूबर का महीना सबसे गर्म रहा है और तापमान को देखते हुए लग रहा है कि नवंबर की स्थिति भी ऐसे ही रहने वाली है. 21 नवंबर तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर आने की उम्मीद है जो इस समय लगभग चार से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
कब आएगी ठंड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में सर्दियों में ठंडा तापमान आमतौर पर पश्चिमी विभोक्ष की वजह से होता है. हालांकि मानसून खत्म होने के बाद से दिल्ली या उत्तरी मैदान इलाकों में एक भी पश्चिमी विभोक्ष देखने को नहीं मिला है. जिसकी वजह से सामान्य से लगभग 80% बारिश कम हुई है. जिससे क्षेत्र में तापमान ज्यादा बना हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले 2 हफ्तों में बारिश की संभावना के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि 16 से 21 नवंबर के बीच यह पश्चिम विभोक्ष एक्टिव हो सकते हैं. यह कमजोर दिखाई दे रहा है और जिससे दिल्ली पर असर पड़ेगा या ऊपर हिमालय से आगे बारिश होने की संभावनाएं नहीं है.
दूसरे राज्यों का हाल
वहीं दूसरे राज्य पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहेगा. हरियाणा में भी ठंड दस्तक दे रही है, सुबह शाम यहां भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पंजाब में अधिकतम तापमान जहां 31 डिग्री दर्ज किया गया है तो वही न्यूनतम तापमान में भी 16 से 17 डिग्री के बीच गिरावट देखी गई है. अगर मुंबई के मौसम की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान इस समय 35 डिग्री सेल्सियस है, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री पहुंच गया है. इस बीच मुंबई में मौसम 12 नवंबर तक साफ रहेगा. अधिकतम तापमान यहां 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.