Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर 75 डॉलर के पार पहुंच गई है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी की उम्मीदें फिर धराशायी हो गई हैं. ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का दाम 2.71 फीसदी बढ़कर 75.08 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. वहीं, WTI में मामूली गिरावट है और यह 71.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. दरअसल, जब कच्चा तेल 70 डॉलर के करीब आया था तो पेट्रोल-डीजल में करीब 5 रुपये की कमी की उम्मीद बढ़ गई थी. लेकिन, कच्चे तेल के दाम में स्थिरता नहीं होने से पेट्रोलियम कंपनियों के हाथ बंधे हुए हैं.
IOC की ओर से आज जारी रेट के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी मंगलवार को पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल का दाम भी 87.67 रुपये पर स्थिर है. मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले शहर पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 82.64 रुपये प्रति लीटर और 78.05 रुपये प्रति लीटर है.
दिल्ली, मुंबई, में पेट्रोल के दाम
नई दिल्ली की बात करें तो देश की राजधानी में पेट्रोल का दाम 94.77 रुपये प्रति लीटर है. वहीं पेट्रोल के दाम मुंबई में 103.44 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और चेन्नई में 100.80 रुपये प्रति लीटर है. इन दामों का असर गाड़ियो के खर्च पर पड़ता है, जो सीधा आम आदमी की जेब पर असर करता है.
डीजल की कीमतें
दिल्ली में आज डीजल की कीमत 87.67 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में डीजल के दाम 89.97 रुपये, कोलकाता में यह 91.76 और चेन्नई में 92.39 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं. (IOCL) के ग्राहक RSP कोड लिखकर 9224992249 पर SMS कर के अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इस तरिक से लोग आसानी से अपने शहर की कीमतें जान सकते हैं.