Weather Today Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है. पिछले हफ्ते जहां ठंड की आहट ने दस्तक दे दी है. वहीं अब प्रदूषण की मार ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को परेशान कर रखा है. यहां चारों ओर प्रदूषण की मार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने आज कर्नाटक, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बिहार और झारखंड के कुछ जिलों में भी छिटपुट बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी. आईएमडी के अनुसार, अगले 10 दिनों तक राजधानी का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. साइक्लोन डाना की वजह से मौसम का मिजाज बदल चुका है. अब नवंबर में ही सर्दी बढ़ने के आसार दिख रहे हैं.
देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
इसके अलावा दक्षिण भारत में भी मौसम बदला हुआ है. आज कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, अभी कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है लेकिन नवंबर की शुरुआत में दक्षिण भारत के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में गुलाबी ठंड ने दे दी दस्तक
अगर बात बिहार की करें तो यहां दिवाली से पहले ही मौसम का मिजाज बदल गया है. चक्रवाती तूफान दाना की वजह से भी यहां के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं बाकि राज्य जैसे ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में भी दाना तूफान की वजह या तो मौसम बदलाव है या फिर अभी तक वह राज्य दाना की भरपाई कर रहें हैं. तो कुल मिलाकर सभी राज्यों में मौसम का स्थिति लगभग-लगभग एक जैसी ही रहने वाली है.