Smartphone Deals: Realme GT 6T ने मई में भारतीय बाजार में वापसी की और अब यह अमेजन पर भारी छूट के साथ बिक रहा है. इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम और लंबी चलने वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा.
यह फोन चार अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में आता है और सभी पर छूट दी जा रही है. यूजर्स को कूपन डिस्काउंट से 5,500 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है जिससे कीमत और कम हो जाती है.
Realme GT 6T की कीमत:
- 8GB+128GB वेरिएंट: इसकी कीमत 29,999 रुपये है और अब कूपन छूट के बाद 25,749 में उपलब्ध है.
- 8GB+256GB वेरिएंट: इसकी कीमत 32,999 रुपये है और अब कूपन छूट के बाद 27,499 में उपलब्ध है.
- 12GB+256GB वेरिएंट: इसकी कीमत 33,999 रुपये है और अब कूपन छूट के बाद 28,999 में उपलब्ध है.
- 12GB+512GB वेरिएंट: इसकी कीमत 38,999 रुपये है और अब कूपन छूट के बाद 33,749 में उपलब्ध है.
Realme GT 6T के फीचर्स:
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस है. इसमें ऑक्टा-कोर सीपीयू कन्फिगरेशन दिया गया है. साथ ही 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में 50MP मेन कैमरा OIS, Sony LYT-600 सेंसर (f/1.88 अपर्चर), 1/1.953 इंच सेंसर साइज, 0.8μm पिक्सेल साइज के साथ आता है. वहीं, दूसरा वाइड-एंगल कैमरा है जो 8MP का है. फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसमें 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है. वहीं, 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. फोन में 5500mAh बैटरी दी गई है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.