Gold Silver Price Today: आज 17 सितंबर को देश भर सोना-चांदी का भाव जारी कर दिया गया है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 68,960 रूपये है. बीते दिन 68,950 भाव था. यानी आज यहां रेट में मामूली तेजी आई है. 24 कैटेर सोने की कीमत आज 75,160 रूपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन भी 24 कैरेट सोने का दाम 75,160 रूपये था. आज कीमत में बदलाव हुआ है.
यदि आप आने वाले त्योहारी सीजन के लिए गहना खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो सोने की क्वालिटी और हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
सोने-चांदी का भाव जारी
जैसे अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है. 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी खरा है. 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है. 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी खरा होता है. अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा है.
हॉलमार्क सोना ही खरीदे
ऐसे में अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं, तो उसकी शुद्धता, कीमत और मेकिंग चार्ज का पूरा ध्यान रखें. अगर संभव हो तो हॉलमार्क सोना ही खरीदे. कैरेट में कीमत ऊपर नीचे हो सकती है लेकिन जो चमक हॉलमार्क सोना में आप देखेंगे वैसे चमक शायद कैरेट में ना दिखे.
हॉलमार्क पर कितने नंबर का कोड होता है?
ISO(Indian Standard Organization)द्वारा सोने की शुद्धता को जानने के लिए हॉलमार्क दिया जाता है. इसके अलावा हॉलमार्क सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है. यह नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह AZ4524 का होता है. इसके माध्यम से आप इसकी शुद्धता को देख सकते हैं.