गरियाबंद। गरियाबंद में एक बार फिर वन्यप्राणी तेंदुए की एंट्री से लोग काफी सहमें हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की बीती देर रात को तेंदुआ जिला अस्पताल से लगे सांई मंदिर गार्डन के बाउंड्रीवॉल में बैठे हुए नजर आया है, इसके साथ ही जिला अस्पताल कैंपस में भी तेंदुए की चहलकदमी देखी गई है। जिससे की इलाज कराने अस्पताल पहुंचे मरीज और उनके परिजनों में भय बना हुआ है। बताया जाता है कि तेंदुआ पिछले एक हफ्ते से गरियाबंद स्थित पहाड़ी में डेरा जमाया हुआ है। पहाड़ी पर बैठे तेंदुए की तस्वीर भी बाइट दिनों वायरल हुई थी और इसकी सूचना वन विभाग को लोगों ने दी थी। जिसके बाद वन विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई थी कि शाम होने के बाद पहाड़ी की ओर अंधेरे में न जाए। लेकिन बीती रात शहर के अंदर सांई मंदिर गार्डन के बाउंड्रीवॉल में तेंदुआ दिखाई दिया है, जिसके बाद से लोगों में दहशत व्याप्त है। अब देखना लाजिमी होगा की रहवासी इलाके में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई देने के बाद वन विभाग की तरफ से लोगों की सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम किए जा रहे हैं ।
–इससे पहले भी रहवासी इलाके में देखा गया है तेंदुआ–
बताना लाजिमी होगा की यह पहली मर्तबा नहीं है इससे पूर्व जिला अस्पताल के आसपास भी तेंदुआ देखा गया है। वहीं बीते साल रावणभाठा व जनपद पंचायत के समीप भी तेंदुए की चहलकदमी देखी गई थी, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। लगभग पखवाडेभर तक वन अमला को शाम होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए थे, जो रातभर ड्यूटी कर लोगों को सतर्क रहने और घर से बाहर नहीं निकलने की समझाइश देते थे। बता दें की गरियाबंद शहर जंगल से घिरा हुआ है और यहां स्थित पहाड़ी कई साल पुराने हैं, जहां आज भी कई मांद देखे जा सकते हैं, जिसमें कभी वन्य जीव–जंतु रहते थे। इसी पहाड़ी के नजदीक एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया है, जिससे यह अंदेशा जाहिर किया जा रहा हैं की तेंदुआ इसी पहाड़ी में मौजूद है। लिहाजा लोगों को सावधानी बरतने के साथ ही शाम होने के बाद अकेले नहीं निकले।