रायपुर। नोएडा के टेक महिंद्रा में आईटी इंजीनियर रश्मि शर्मा साइबर जालसाजों की शिकार हो गई है, जिन्होंने शेयर ट्रेडिंग में निवेश की आड़ में दो महीने में 88 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। वह अपनी कंपनी के काम से रायपुर के तेलीबांधा स्थित क्लार्क इन होटल में ठहरी थीं। जब उनके पैसे वापस नहीं किए गए और उनका मोबाइल फोन भी नहीं लग रहा था, तो उन्होंने रायपुर साइबर रेंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 16 बी में रहने वाली रश्मि को गूगल पर सर्च करने के दौरान एवेंडेंस स्पार्क ट्रेडिंग प्रोग्राम का विज्ञापन मिला। दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करने के बाद उसे व्हाट्सएप ग्रुप इंडिया स्टॉक इन्वेस्टमेंट एकेडमी-002 में जोड़ दिया गया। ग्रुप मेंटर नरेश राठी ने उसका विश्वास जीत लिया और आईपीओ आवंटन के नाम पर 8 जुलाई 2024 से 7 अगस्त 2024 के बीच अलग-अलग बैंक खातों में कुल 88 लाख रुपए जमा करने का निर्देश दिया। इसके बाद उसे व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया।