नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली अच्युतपुरम में बड़ा हादसा हुआ। यहां की एक फार्मा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भयानक आग लग गई। इस हादसे में करीब 60 कर्मचारी झुलस गए थे। इनमें से अब तक 16 कर्मचारियों की मौत हो गई है, जबकि करीब 50 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
बता दें कि, अचुतापुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में दवा कंपनी एसिएंटिया में लंच ब्रेक के दौरान यह विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने बताया कि लंच ब्रेक के दौरान कंपनी परिसर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई।
कारखाने में अचानक आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन कारखाने में फंसे कर्मचारियों के नहीं बचाया जा सका। हादसे में कुछ वर्कर बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे और अस्पताल में जाकर घायलों से भी मिलेंगे। इसके साथ ही मृतक लोगों को परिवारों से भी सीएम मुलाकात कर सकते हैं। वहीं प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।