Rose Water For Skin: आजकल प्रदूषण इतना बढ़ने की वजह से स्किन डैमेज होने लगी है. स्किन को हेल्दी रखने के लिए लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं. लेकिन वह कहीं न कहीं स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में आप गुलाब जल को अपने डेली ब्यूटी रूटीन में शामिल कर सकते हैं. इससे आपकी स्किन खूबसूरत हो सकती है. इस आसान ट्रिक को किसी भी उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.
गुलाब जल एक नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट है जो सदियों से त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. यह न सिर्फ त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि स्किन को भी निखारता है. इस आर्टिकल में गुलाब जल के कुछ आसान और असरदार इस्तेमाल बताए गए हैं.
क्लींजर
गुलाब जल को एक बेहतरीन नेचुरल क्लींजर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे कॉटन बड पर लगाकर चेहरे को साफ करें. ऐसा करने से आपकी स्किन से साफ और फ्रेश नजर आएगी. इसके साथ चेहरे पर मौजूद धूल, मिट्टी और तेल को भी हटाएगा.
टोनर
गुलाब जल एक नेचुरल टोनर का काम कर सकता है. गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन बड पर डालकर ल्के हाथों से लगाएं. यह त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और पोर्स को टाइट करता है.
मास्क
आप चाहें तो गुलाब जल को मुल्तानी मिट्टी या चंदन पाउडर में मिलाकर एक फेस मास्क तैयार की तरह लगा सकते हैं. यह मास्क स्किन को गहराई से साफ करता है और उसे मॉइस्चर देता है. इसे 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें.
डार्क सर्कल्स
गुलाब जल डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. ऐसे में गुलाब जल को कॉटन बड पर लगाकर आंखों के नीचे लगाएं. यह डार्क सर्कल्स को कम करने और आंखों को ठंडक देने में मदद करता है.
स्मूथ मेकअप फिनिश
गुलाब जल को स्मूथ मेकअप फिनिश के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. मेकअप करने के बाद चेहरे पर गुलाब जल का स्प्रे करें. मेकअप को सेट करने में मदद करता है और स्किन को नेचुरल ग्लो देता है.