राजिम। महासमुंद जिले से एक बार फिर एक दंतैल हाथी राजिम पहुंच गया है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी दहशत फैल गई है। कल महासमुंद के केशवा गांव में इसी हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला था, जिसके बाद से यह हाथी लगातार अपने रास्ते पर तबाही मचाता हुआ आगे बढ़ रहा है।
फिंगेश्वर-छुरा मार्ग को क्रॉस करते हुए यह दंतैल हाथी अब सिलियारी बाहरा क्षेत्र में पहुंच चुका है। इसके कारण 20 से अधिक गांवों में वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। वन विभाग की टीम लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर रख रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। हाथी के इस आतंक से ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है।