नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने 17 महीने बाद उन्हें जमानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें 10 लाख के बल बंद पर यह जमानत दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए कहा,’जमानत के मामले में हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट सुरक्षित खेल खेल रहे हैं। सजा के तौर पर जमानत से इनकार नहीं किया जा सकता। अब समय आ गया है कि अदालतें समझें कि जमानत एक नियम है और जेल एक अपवाद है।’
कोर्ट ने जमानत देते हुए सिसोदिया से कहा है कि उन्हें अपना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा। साथ ही हर सोमवार को आईओ को अपनी रिपोर्ट देनी होगी। इस दौरान वह गवाह को प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेंगे। ज्ञात होगी पिछले साल फरवरी में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद वह लगातार जेल में थे।