पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को कहा कि वे अपने खेल पर और ध्यान देंगे, खुद को बेहतर करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने 89.45 मीटर दूर जैवलिन फेंक कर अपना सीजन बेस्ट दिया लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर फेंक कर, सारे ओलंपिक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. व्यक्तिगत स्पर्धा में सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. नीरज चोपड़ा ने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी अरशद नदीम पको भी बधाई दी और सिल्वर मेडल हासिल करने पर कहा कि देश के लिए मेडल जीतकर खुशी होती है.
‘आज अरशद का दिन था’
नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो खुशी मिलती है. अब खेल को और बेहतर करने का समय आ गया है. टोक्यो ओलंपिक से तुलना न करें. इस बार बेहतर खिलाड़ी आए हैं. कई बार हमें टक्कर मिलता है, कई बार चूक करते हैं. कंपटीशन बहुत अच्छा था. हर एथलीट का अपना दिन होता है. आज अरशद का दिन है. बुडापेस्ट और टोक्यो में अपना दिन था.’
‘कहीं और बजेगा भारत का राष्ट्रगान’
नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘मैंने अपना बेस्ट दिया लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है. थोड़ी सी इंजरी भी थी लेकिन अच्छा फ्लो है. जब हम ठीक से फिट हो जाएंगे और मेंटली तैयार होंगे तो दिखेगा. देखो राष्ट्रीय गान तो मन में था, सबकी उम्मीद भी थी, हमेशा उस पर खरे उतरे हैं, ये स्पोर्ट है, इसे स्वीकारना होगा कि आज शायद अपना दिन नहीं रहेगा. हमेशा अच्छा रहेगा, आने वाले वक्त में भी अच्छा रहेगा. आज नहीं बजवा पाएंगे राष्ट्रगान. आगे फिर हमारा राष्ट्रगान होगा. पेरिस में नहीं तो कहीं और सही.’
अरशद नदीम ने पाकिस्तान को दिलाया दशकों बाद गोल्ड
अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर जैवलिन फेंका. उन्होंने पाकिस्तान को पहला मेडल दिलाया. यह उनका किसी भी ओलंपिक में पहला पदक खा. पाकिस्तान ने 1992 के बाद से अब तक कोई मेडल ही नहीं जाता था. अरशद नदीम ने शानदार अंतर से गोल्ड जीता. नीरज चोपड़ा का 89.46 मीटर दूर जैवलिन फेंका और अपने लिए सिल्वर मेडल पक्का किया. नीरज ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर दोनों जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 2 सिल्वर जीते हैं. उनके प्रशंसक कहते भी हैं कि वे हमेशा गोल्ड जीतने के आदी हैं, उनसे किसी और मेडल की उम्मीद ही नहीं होती.