छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बेटी के जांबाज इरादे व बहादुरी की खबर सामने आई है। यहां पिता पर हमला करने वाले बदमाशों से लड़की अकेले ही भिड़ गई। दरअसल बीते सोमवार झारा गांव निवासी सोमधर कोर्राम पर अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया इस दौरान बेटी ने बीच में आकर पिता की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले के झारा गांव में अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने सोमधर कोर्राम नामक ग्रामीण के घर हत्या की नियत से पहुंचे थे। उन्होंने उनके पिता के बारे में पूछा, पिता के बाहर जाने की बात सुनकर हमलावर चले गये। करीब एक घंटे बाद दोबारा हमलावर घर पर पहुंचे। इस दौरान पीड़ित घर के बाहर टहल रहा था, तभी हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान हमलावरों ने धारदार हथियार से सोमधर कोर्राम के गर्दन पर वार किया। हमलावर दूसरा हमला कर पाते, तभी अचानक मौके पर उनकी बेटी पहुंच गई। इसके बाद इस बहादुर बेटी ने अकेले ही चार हमलावरों से अपने पिता को बचाने के लिए भिड़ गईं।
हमलावरों ने उसके पिता के ऊपर कुल्हाड़ी से एक वार किया था। हमलावर जैसे ही दूसरा वार करने लगे तभी बेटी ने बदमाश के हाथ से कुल्हाड़ी छीनकर फेंक दिया। घायल पिता को तुरंत घर के अंदर ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया। आरोपियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन तभी बेटी ने शोर मचा कर आसपास के लोगों को बुला लिया।
इसके बाद हमलावर डरकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के ग्रामीण मदद को पहुंचे और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल की स्थिति को देखते हुए फिलहाल उन्हें जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया है। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
घायल की बेटी ने बताया कि बदमाश रेनकोट और मास्क पहने हुए थे। सुशीला ने बताया कि पिता की किसी से दुश्मनी नहीं है। सिर्फ सगे चाचा से जमीन बंटवारे का विवाद है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।