नई दिल्ली। राहुल गांधी के एड़ी वाले बयान पर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद में उन पर निशाना साथ है आचार्य ने राहुल पर पांच करते हुए कहा कि उन्हें एड को बता देना चाहिए कि घोटाले का पैसा कहां है वे दुनिया को कहते हैं कि डरो मत उन्हें भी नहीं डरना चाहिए।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “राहुल गांधी एक बड़ी, सौ साल पुरानी पार्टी के प्रमुख नेता हैं। उन्हें ईडी से इतना डरना नहीं चाहिए। उन्हें अरविंद केजरीवाल से प्रेरणा लेनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि वे इतने बड़े नेता हैं और इतनी बड़ी पार्टी को चला रहे हैं। पिछली 100 साल पुरानी पार्टी के सबसे ज्यादा ताकतवर नेता हैं। उन्हें ईडी से इतना डरना नहीं चाहिए। उनको रात के 2 बजे तक भी जांच एजेंसी ईडी की दहशत और खौफ सता रहा है। आचार्य प्रमोद ने आगे कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल से प्रेरणा लेनी चाहिए। इतनी बीमारी के हालत में भी केजरीवाल तिहाड़ जेल में डटकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को साफ-साफ बता देना चाहिए कि जॉर्ज सोरोस जो सनातन को बांटने के लिए पैसे लेता है वो कहां पर है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी को घर पर बुलाकर बताना चाहिए कि नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया जैसी कंपनियों में निदेशक पर किस किसको रखा है। ये किसके कहने पर किया है? वह दूसरों से लगातार उनकी जाती पूछते है। वह जाति जनगणना की बात करते है। लेकिन कोई उनसे उनकी जाती पूछ दे दो वह आगबबूला हो जाते है। राहुल गांधी को कड़वी बातें स्वीकार करनी चाहिए।