बिलासपुर। बिलासपुर के मल्हार और केंदा क्षेत्र में डायरिया से दो बच्चों की दु:खद मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, केंदा में तीन दिन से बीमार एक बच्चे की मौत परिजनों द्वारा रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय हो गई। वहीं मल्हार की एक अन्य घटना में दो वर्षीय बच्चे की मौत मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई।
बता दें कि, दोनों ही मामलों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। सीएमओ का फोन भी बंद था। उधर बीएमओ निखिलेश गुप्ता ने कहा कि, हमने सर्वेयर को भेज दिया है, इसलिए अभी यह नहीं कह सकते कि मौत डायरिया से हुई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।
ग्रामीण जिस कुएं का पी रहे पानी, उसके आसपास फैली है गंदगी
जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर जांच में जुट गई। जांच में 10 मरीज डायरिया से पीड़ित मिले और उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने गांव में शिविर लगाकर और मरीज खोजने का काम शुरू कर दिया है। बूढ़ीखार के वार्ड 7 केवट मोहल्ला में डायरिया फैला है। यहां कोई हैंडपंप नहीं है। ग्रामीण पास में स्थित एक खुले कुएं का पानी पीते हैं। इसके आसपास बहुत गंदगी रहती है। आशंका है कि कुएं के पानी के दूषित होने के कारण गांव में डायरिया फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कुएं के पानी का सैंपल लिया है और क्लोरीन टेबलेट बांटी है।