Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग – 30 जुलाई 2024 मंगलवार आषाढ कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज कृत्तिका नक्षत्र है. कृत्तिका नक्षत्र, आग्नेय कोण का नक्षत्र है, जिसका स्वामी सूर्य देव हैं. इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति आत्मविश्वासी, नेतृत्व क्षमता संपन्न और साहसी होते हैं.
तिथि और नक्षत्र
आज की तिथि दशमी है, जो शाम 4:46 बजे तक प्रभावी रहेगी. इसके बाद त्रयोदशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. नक्षत्र कृत्तिका है, जो सुबह 10:23 बजे तक रहेगा. इसके बाद रोहिणी नक्षत्र का प्रारंभ होगा.
करण और वार
करण आज विष्टि रहेगा, जो शाम 4:46 बजे तक प्रभावी रहेगा. उसके बाद बव करण आरंभ होगा. आज का दिन मंगलवार है, जिसे नौ ग्रहों में से मंगल ग्रह का दिन माना जाता है. मंगल ग्रह ऊर्जा, साहस और क्रियाशीलता का प्रतीक है.
पक्ष, योग और ऋतु
आज कृष्ण पक्ष चल रहा है. योग वृद्धि है, जो शाम 3:54 बजे तक रहेगा. उसके बाद बव योग प्रारंभ होगा. वर्तमान में ऋतु वर्षाकाल है.
सूर्य और चंद्र की स्थिति
सूर्योदय आज सुबह 5:41 बजे हुआ और सूर्यास्त शाम 7:13 बजे होगा. चंद्रमा आज वृषभ राशि में विराजमान है. चंद्रमा का राशि परिवर्तन रात्रि में होगा.
शुभ और अशुभ मुहूर्त
आज का दिन अभिजीत मुहूर्त के लिए शुभ है, जो दोपहर 12:00 बजे से 12:54 बजे तक रहेगा. इस दौरान किए गए शुभ कार्य सफलता दिलाते हैं. हालांकि, दिन में राहु काल भी है, जो दोपहर 3:50 बजे से शाम 5:31 बजे तक रहेगा. इस दौरान शुभ कार्यों से बचना चाहिए. अन्य अशुभ मुहूर्तों में दुष्ट मुहूर्त, कुलिक, कंटक, यमघण्ट, यमगण्ड और गुलिक काल शामिल हैं, जिनके समय का उल्लेख किया गया है.
दिशा शूल और चंद्रबल
आज का दिशा शूल उत्तर दिशा में है. इस दिशा की यात्रा से बचने का प्रयास करें. चंद्रबल वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशियों के लिए अच्छा माना जाता है.