नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े और ताकतवर देशों में से एक अमेरिका को भारत में रह रहे अपने नागरिकों की चिंता सता रही है। यहीं वजह है कि अब अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत घूमने निकले अमेरिका के नागरिक मणिपुर और जम्मू कश्मीर न जाएं। वहां आतंकी और नक्सली सक्रिय हैं, जो आए दिन हमले करते रहते हैं। इसलिए वहां जान का खतरा हो सकता है।
इसके अलावा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भी जाने से बचें। क्योंकि भारत के इन इलाकों में अशांति का माहौल है। हिंसा और आपराधिक गतिविधियां होती हैं। अमेरिका नहीं चाहता कि किसी दूसरे देश में उनके नागरिकों की जान को खतरा पैदा हो। इसलिए बाइडेन सरकार अपील करती है कि भारत में रहने वाले अमेरिका के नागरिक अलर्ट रहें। अपनी जान और माल की सुरक्षा करें। अमेरिकी सरकार ने एंबेसी के जरिये एडवाइजरी भिजवा दी है।